नव जागृति समिति

शिक्षा
सामाजिक न्याय
संगठन

सामाजिक न्याय के पक्ष में

नव जागृति की

सामाजिक, सांस्कृतिक मुहिम

सामाजिक सहिष्णुता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से नव जागृति समिति, वाराणसी, उत्तर प्रदेश द्वारा नव जागृति के सामाजिक कार्यों  के संचालन हेतु वाराणसी मण्डल की सभी ग्रामसभाओं से आचार्य पद हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किया जा रहा है।

साक्षात्कार के माध्यम से चयनित आवेदक को तीन माह का प्रशिक्षण कार्यक्रम पूरा करना होगा। इसके उपरांत आवेदक को आचार्य पद पर नियुक्ति दी जायेगी।

आवेदक की शैक्षिक योग्यता न्यूनतम इंटर मीडिएट उत्तीर्ण होनी चाहिए तथा आयु 1 जुलाई 2024 को कम से कम 21 वर्ष और अधिकतम  45 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। 

विशेष योग्यता रखने (तकनीकी और शैक्षिक) वाले आवेदक को वरीयता दी जाएगी। नियुक्ति आवेदक के ग्राम सभा या विशेष परिस्थितियों में आस-पास की किसी ग्रामसभा जिसकी दूरी आवेदक की ग्रामसभा से  चार किलोमीटर से ज्यादा ना हो में की जा सकती है। 

  • आचार्य पद हेतु देय मानदेय- ₨. 5,000

विशेष योग्य आवेदक को ब्लॉक, तहसील और जिला समन्वयक के रूप में भी नियुक्त किया जा सकता है। इन पदों के मानदेय आवेदक की योग्यता के अनुरूप तय किए जाएँगे। 

आवेदन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही माध्यम से स्वीकार किए जाएँगे। ऑनलाइन फॉर्म वेबसाइट पर सीधे सबमिट किए जाएँगे। ऑफलाइन आवेदन प्रारूप वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकते हैं।  

आवेदन फीस की जानकारी फॉर्म पर देखी जा सकती है। 

सामाजिक स्थिति में बदलाव और सामाजिक न्याय के पक्षधर  आवेदक ही आवेदन करें। 

loader